अधिवक्ता की पुत्री अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद,दो गिरफ्तार

 

नाबालिग लड़की का अपहरण कुछ घंटों में सुलझा, पुलिस ने पीड़िता को सकुशल बरामद कर दो अभियुक्तों को दबोचा

इंस्टाग्राम से आया धमकी भरा मैसेज , पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहरणकांड का खुलासा

रायबरेली के
थाना भदोखर क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए कुछ घंटे के भीतर पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया । दिनांक 10 दिसंबर 2025 को परिजनों ने थाना भदोखर में सूचना दी कि सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की नाबालिग बेटी अचानक घर से लापता हो गई है । इसी दौरान एक इंस्टाग्राम अकाउंट से परिजनों को धमकी भरा संदेश भेजा गया जिसमें लिखा था कि “तुम्हारी बेटी हमारे पास है, उसे मारकर नदी में फेंक देंगे।”
थाना भदोखर में मु.अ.सं. – 547 / 2025 धारा 140(1) बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत मुकदमा दर्ज कर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । वही रायबरेली
वकील की बेटी के अपहरण के मामले में रायबरेली प्रतापगढ़ राजमार्ग को वकीलों ने जाम कर दिया । नाराज अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन,जल्द बरामदगी की मांग की। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर मामले का खुलासा किया ।
पुलिस टीम ने बताया है कि साहिल मौर्या पुत्र विश्वनाथ मौर्या निवासी कंजाहा, थाना सलोन तथा उसके साथी विकास कुमार पुत्र कृपाशंकर निवासी मिलकियाना पश्चिम, थाना सलोन ने मिलकर नाबालिग लड़की का अपहरण किया । पुलिस ने दबिश देकर पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों साहिल मौर्या और विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *