खूंखार बछड़े के आतंक से मिली मुक्ति: वार्ड सभासद और युवाओं ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

 

​सिसवा बाजार (सबया ढाला): स्थानीय वार्ड नंबर 16, सरदार पटेल नगर के निवासियों ने आज राहत की सांस ली। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने एक हिंसक बछड़े को वार्ड सभासद और स्थानीय युवाओं के सहयोग से सफलतापूर्वक पकड़कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
​दहशत का कारण बना था बछड़ा
​सबया ढाला चौराहे और आसपास के इलाकों में यह बछड़ा राहगीरों के लिए काल बन चुका था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस हिंसक पशु ने अब तक कई लोगों को अपना निशाना बनाया था। हमले इतने गंभीर थे कि दो से तीन लोगों के हाथ टूट गए थे, जबकि एक व्यक्ति के मुंह का जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस वजह से वार्ड के लोगों में घर से बाहर निकलने को लेकर डर का माहौल था।
​3 घंटे चला ‘रेस्क्यू ऑपरेशन’
​बछड़े को पकड़ने के लिए वार्ड सभासद अभिमन्यु चौरसिया के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें वार्ड के उत्साहित नौजवानों, समाजसेवी सहयोगियों और नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया।
​पशु काफी हिंसक और फुर्तीला था, जिसे काबू में करने के लिए टीम को करीब 2 किलोमीटर तक घेराबंदी करनी पड़ी। लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत और लुका-छिपी के बाद आखिरकार बछड़े को सुरक्षित रूप से काबू में कर लिया गया।
​बढहरा चरगहा भेजा गया
​बछड़े को पकड़ने के बाद नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के ट्रैक्टर वाहन की मदद ली गई। सुरक्षित लोडिंग के बाद उसे बढहरा चरगहा स्थित गौशाला (वातानुकूलित एवं सुरक्षित स्थान) में छोड़ दिया गया है, ताकि उसे उचित देखभाल मिल सके और नगरवासी भी सुरक्षित रह सकें।
​”जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। बछड़े के हमलों से लोग घायल हो रहे थे, इसलिए युवाओं और सफाई कर्मियों की मदद से उसे पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया है।”
— अभिमन्यु चौरसिया, वार्ड सभासद
​इस सफल कार्य के लिए वार्ड के नागरिकों ने सभासद और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *