खेल प्रतियोगिताओं में राइजिंग चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने दिखाया दमखम

रायबरेली शहर के प्रभुटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं उत्साह और उमंग के साथ सम्पन्न हुईं। दो चरणों में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों ने अनुशासन, खेल भावना और उत्कृष्ट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिताओं के प्रथम चरण का शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने रंग-बिरंगे गुब्बारों को आकाश में मुक्त कर खेलों की ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का प्रतीकात्मक संदेश देते हुए किया। इस अवसर पर पूरा परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के प्रतिनिधि के रूप मे आशीष प्रताप सिंह, विद्यालय के संयुक्त मंत्री अर्शित श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। दूसरे चरण में प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह एवं प्रियंका सिंह द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। दोनों चरणों में हर्डल रेस, बैलेंसिंग रेस, रस्साकसी के साथ-साथ बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, शतरंज एवं क्रिकेट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें आरुष, प्रारब्ध, आव्या, ईशान्वी, अम्बावीर, शिवांग, अरज़ान, रुद्रांश, वानी, विधि, शौर्य एवं अयंतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं वेदांश, आर्यांश, तबीबा, अग्रज, आदित्यवीर, यशस्वी सहित अनेकों बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ. मनीष चौहान, डॉ. बृजेश सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैफाली रस्तोगी, रोटरी क्लब अध्यक्ष रजनीश कपूर, रश्मि सिंह, रसिक द्विवेदी, विवेक सिंह एवं सचिन मेहरोत्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने विजयी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन में सहयोग करने वाले सभी अतिथियों के प्रति प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रवींद्रनाथ हरि सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *