गोरखपुर विकास भवन कर्मचारी संघ ने बैठक कर बनाई रणनीति

 

अपने अधिकारों की रक्षा हेतु एक मंच पर आए सभी कर्मचारी–रूपेश

अवधेश पाण्डेय जिला संवाददाता गोरखपुर

गोरखपुर, 23 जनवरी।
विकास भवन कर्मचारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक विकास भवन स्थित लघु सिंचाई विभाग में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गोविंद श्रीवास्तव ने की तथा संचालन महामंत्री सुनील सिंह श्रीनेत ने किया।
बैठक में मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल उपस्थित रहे। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में कर्मचारी समाज विभिन्न संगठनों में बंटा हुआ है, जिसका लाभ सरकारें ‘बांटो और राज करो’ की नीति के तहत उठा रही हैं। जब तक सभी कर्मचारी एक मंच पर आकर संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई नहीं लड़ेंगे, तब तक उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा। यदि समय रहते एकजुटता नहीं दिखाई गई तो धीरे-धीरे कर्मचारियों के अधिकार समाप्त होते चले जाएंगे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में गोविंद श्रीवास्तव ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली एवं आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 3.86 किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई। साथ ही कर्मचारियों ने स्थानीय समस्याओं के समाधान का मुद्दा भी रखा,जिस पर परिषद अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि जिलाधिकारी एवं मंडलायुक्त से मिलकर समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
बैठक में श्री अशोक पांडेय पंडित,श्याम नारायण शुक्ल,सुनील सिंह श्रीनेत,हरि नारायण कुशवाहा, इजहार अली,राजेश मिश्रा,अनूप कुमार, इंजीनियर सौरव श्रीवास्तव,घनश्याम सिंह,गोविंद प्रसाद,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, संतोष कुमार पांडे सहित अनेक कर्मचारी नेता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *