कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पर दलित विरोधी टिप्पणी की पुलिस से शिकायत

रायबरेली। कुंडा विधायक / पूर्व कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० सरकार रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया की छवि को धूमिल करने के उददेश्य से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट दलित विरोधी और sc st विरोधी बताकर कमेंट किया गया है । जिस पर रायबरेली थाने में उनके समर्थकों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। पार्टी नेता गया प्रसाद पासी, पुत्र भगवती प्रसाद निवासी
ग्राम-बिन्नावाँ, पोस्ट-दीनशाह गौरा, ऊँचाहार, जिला-रायबरेली का रहने वाला है। एवं
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) पार्टी, रायबरेली के व्यापार प्रकोष्ठ दीनशाह गौरा का ब्लाक
अध्यक्ष है। उसने शिकायत दर्ज करवाई है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैय्या). विधायक / पूर्व कैबिनेट मंत्री, उ०प्र० सरकार की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से सोशल व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से अपने पोस्ट के माध्यम से दिनांक 21.01.2026, दिन-रविवार मीडिया पर अभद्र एवं गलत टिप्पणी मोबाइल से फेसबुक के माध्यम से संजय पासी के नाम से डाला है, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनमानस में भी गहरा आक्रोश व्याप्त है, तथा लोगों की जन भावनाएँ भी आहत हुई है, जो कि अत्यन्त निन्दनीय कृत्य है। शिकायत में कहा है कि उक्त संजय पासी नामक व्यक्ति की पोस्ट वर्तमान समय में भी फेसबुक आई.डी.
पर चल रही है। जो संजय पासी पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम हिलगी, पोस्ट कांसो पहाड़पुर,
थाना- हरचन्दपुर, जनपद रायबरेली की बता रही है ।गया प्रसाद ने शिकायती पत्र में निवेदन किया है उक्त प्रकरण को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते
हुए उचित एवं वैधानिक कार्यवाही संजय पासी उपरोक्त के विरूद्ध की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *